रविवार, अक्तूबर 25, 2009

उत्सव

आओ 
दिनों पर लगाएं ठप्पे
और मनाएँ उत्सव 
बीवी की चूड़ी बिके 
तो छल्लों का क्या 
शराब पियें और नाचें ,क्योंकि 
कल के लिए नहीं है 
अपने पास कोई और ठप्पा 
कल से फिर रेतेंगे 
एक दूसरे के गले 
आओ आज तो गले मिल लें ,
सहला लें और नाप लें 
नाली में बुझे पटाखे बीन लें 
कोशिश करें कि धमाके हों 
न हो तो न सही 
आज है उत्सव 
आओ मना लें
 

3 टिप्‍पणियां:

  1. सुरेन्द्र जी अपने परिवेश के प्रति सजग है......अपने आस-पास की घटनाओं का सूक्ष्म विवेचन करने वाले संवेदनशील व सजग कलाकार है। आप भाव व कथ्य दोनों स्तर पर सशक्त है ये आपकी कविताएं बयान करती है।

    जवाब देंहटाएं
  2. काफ़ी गहरी कविताएं हैं आपकी। प्रभावित करने वाला एक नया अंदाज़ तारी है। आपको कविताएं पेश करते रहनी चाहिएं।

    शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं